फरीदकोट (शरणजीत ) जहां एक तरफ़ पंजाब में डेंगू की बीमारी दिनों दिन बढ़ती जा रही है इस लिए लोगों में इस बीमारी का ख़ौफ़ भी फैलना शुरू हो चुका है और लोग अपने आप को बचाने की हर मुमकिन कोशीश कर रहे हैं वहां अपने दौरे दौरान फरीदकोट में पहुँचे पंजाब के सहित मंत्री सुरजीत जियानी जी का कहना है क अब तक डैंगू के 1035 मरीज़ सामने आए हैं जिनमें से 130 हैं अब तक हस्पताल में भरती हैं और 2 मरीज़ अब तक इस बीमारी कारण मर चूके हैं।इसके साथ ही उन्होंने कहा क विभाग की तरफ से इस बीमारी के साथ निपटने के लिए पूरा बंदोबस्त किया गया हैं हर हस्पताल में अलग से वार्ड बने हुए हैं और किसी भी तराह की खून वग़ैरा की कोई भी कमी नहीं है।इसके साथ ही उन्होंने कहा जो मरीज़ अब हस्पताल में भरती हैं वह भी जल्द ही एक दो दिन में ठीक होकर घर चले जाएंगे।इस दौरान उन्होंने लोगों को भी अपील की वह सरकार का साथ देने और अपना आसपास साफ़ रखने और छत्तों पर पड़े टायरों वग़ैरा में पानी इकठा न होने दें ।इस समय जिले की समूची अकाली -बीजेपी लीडरशिप भी उनके साथ दिखाई दी।