फरीदकोट(शरणजीत ) बाबा फ़रीद रैसलिंग एसोसिएशन की एक अहम बैठक अगजैकटिव समिति के प्रधान गुरमीत सिंह बराड़ की अध्यक्षीय नीचे कुसती दंगल अखाड़ा में हुई,जिस में दंगल के प्रबंधों के बारे अहम विचार विमर्श किया गया। इस मौके स्र.बराड़ ने बताया कि बाबा सेख फ़रीद जी के आगमन पर्व दौरान करवाए जा रहे दंगल मुकाबलों की तैयारियाँ मुकम्मल हो चूकी हैं। इस बार गरीको रोमन स्टाइल में शेर -ए -हिंद टाईटल करवाया जा रहें है,जो कि दंगल का मुख्य आकर्षण होगा। इस टाईटल के विजेता पहलवान को 25 हज़ार पर गुरज के साथ सनमानित किया जायेगा। इस के इलावा दूसरे स्थान पर रहने वाले पहलवान को 15 हज़ार पर तीसरे स्थान ऊपर आने वाले पहलवान को 8 हज़ार रुपए के इलावा चौथी पोज़िशन हासिल करने वाले पहलवान को 5 हज़ार रुपए नगद इनाम दे कर हौसला अफजायी की जायेगी। उन कहा कि पंजाब कुमार,सितारे ए -पंजाब, शान -ए -पंजाब, बाल केशरी और लड़कियों के पंजाब केसरी और पंजाब कुमारी टाईटल मुकाबले भी करवाए जाएंगे,जिस में छोटे छोटे बच्चे को विशेष तौर पर परमोट किया जायेगा और हर उम्र ग्रुप के बच्चों की कुश्तियों करवाई जाएंगी। जिस में जूनियर, सब जूनियर और मिन्नी ग्रुप की कुश्तियों देखने योग्य होंगी। उनहोने कहा कि दंगल का उद्घाटन स्र एम .ऐस.जग्गी डिप्टी कमिशनर फरीदकोट 21 सितम्बर को करेंगे और शेरे -ऐ -हिंद टाईटल का उदाघटन ऐस.ऐस.पी.साहब करेंगे। इस के इलावा इलाके की समूह राजनैतिक हस्तियाँ दंगल में सम्मिलन करके दंगल की शोभा बढ़ाएगी । इस मीटिंग में रणजीत सिंह बराड़ सीनियर मीत प्रधान, स्र.हरगोबिन्द सिंह संधू ओलंपिक प्रशिक्षक, हरमिन्दर मिन्धा , स्र.सुखजिन्दर सिंह समरा जनरल सैक्ट्री, हरजिन्दर सिंह धालीवाल,स.निरंजन सिंह, कुलदीप सिंह धालीवाल,इंद्रजीत सिंह,गुरप्रीत सिंह, अमन वड़िंग के इलावा अनेंका प्रमुख हस्तियाँ उपस्थित थे।