हाथरस जिले के हसायन क्षेत्र के गांव गड़ौला के इंटर कॉलेज में आज दोपहर एक पूर्व छात्र ने 11वीं की छात्रा को गोली मारने के बाद अपना भी भेजा उड़ा लिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर हुई इस सनसनीखेज वारदात से कॉलेज और पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। मृतक प्रेमी-प्रेमिका बताए जा रहे हैं। दोनों ही पड़ोसी गांव भरतपुर के रहने वाले हैं। छात्रा गड़ौला इंटर कॉलेज में ही 11वीं की छात्रा थी और छात्र ने पिछले साल ही यहां से इंटर पास किया था। चश्मदीद बताते हैं कि युवक दोपहर करीब एक बजे स्कूल पहुंचा और छात्रा को क्लास से बुलाया। छात्रा के बाहर आने पर उसे मैदान में ले गया और वहीं तमंचा निकालकर छात्रा को गोली मार दी। फिर, उसी तमंचे से अपनी कनपटी पर गोली मार ली। युवक की तत्काल मौत हो गई, जबकि छात्रा ने कुछ देर बाद तड़पते हुए दम तोड़ा। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। दोनों शव स्कूल के मैदान में पड़े हैं और ग्रामीणों का हुजूम है।