फ़रीदकोट(शरणजीत )- एसोसिएट बैंक पर स्टेट बैंक आफ इंडिया की मैनेजमेंट की तरफ से हावी होने के विरोध में आल इंडिया स्टेट बैंक आफ पटियाला इंमपलायी एसोसिएशन की रीजनल कान्फ्रेंस बीती शाम फरीदकोट में आयोजित की गई जिस में फरीदकोट और फ़िरोज़पुर के 150 से और ज्यादा मुलाजिमों ने हिस्सा लिया।कान्फ्रेंस को संबोधन करते कामरेड ऐस.के.गौतम जुआइंट सैक्ट्री आल इंडिया स्टेट बैंक आफ पटियाला इम्पलायी एसोसिएशन ने कहा कि स्टेट बैंक आफ इंडिया की मैनेजमेंट इस अदारे और दूसरे एसोसिएट बैंकों पर सर्विस कन्नडीशनज़ ज़बरदस्ती लागू करने के लिए उपराले कर रही है जबकि वह बैनीफिट जो स्टेट बैंक आफ इंडिया के मुलाजिमों को मिल रहा हैं उन को एसोसिएट बैंकों पर लागू नहीं किया जा रहा। उन्होंने कहा कि एसोसिएट बैंकों के 100 प्रतिशत मुलाजिमों सर्विस कन्नडीशनें को नाकार दिया है और यह किसी भी हालत में लागू नहीं होने दीं जाएंगी। उन्होंने कहा कि सर्विस कंडीशनों में मुख्य तौर पर कैरियर प्रोगैशन स्कीम के अंतर्गत एसोसिएट बैंकों के समय में रोजानें एक घंटे ओर ड्यूटी का विस्तार करना है जबकि इस वृद्धि में मुलाजिमों के लिए ओवर टाईम की व्यवस्था नहीं है। उन्होंने कहा कि सर्विस कन्नडीशनज़ आल इंडिया स्टेट बैंक आफ पटियाला बैंक इम्पलायी एसोसिएशन के साथ बातचीत करन से बगैर ही थोपियें जा रही हैं जिन्नों का हम ज़ोरदार विरोध करते हैं।
जुआइंट सैक्ट्री ने आगे कहा कि एसोसिएट बैंक मुलाजिमों को केंद्र की मोदी सरकार से काफ़ी आशायों थे परंतु यह सरकार भी उन्होंने आशायों पर खरी नहीं उत्तरी है। उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री मोदी साहब के जन्म दिन मौके सरकार के दिशा निर्देश अनुसार 11 करोड़ नये बैंक खाते खोले गए परंतु मोदी साहब की तरफ से जब दिल्ली में यह बयान दाे गया कि’जो बैंक कर्मी सिर और गरदन उठा कर बात नहीं कर दिया था वोह अब घर -घर जाकर खाते खोल रहा है’ने एसोसिएट बैंक मुलाजिमों की आँखें खोल दीं। उन्होंने कहा कि हम जो कुछ भी किया है वह हमारी प्राप्तियाँ हैं परंतु जब एसोसिएशन की तरफ से अपनी, माँगों मनवाने के लिए चार दिन की हड़ताल का ऐलान किया तो जा कर सरकार की आँखें खुल्ल•ियें। उन्होंने कहा कि क्या कारण है कि आज के समय अंदर हर अदारे की तरफ से हड़तालें और मुज़ाहरे किये जा रहे हैं? क्यों जो केंद्र सरकार की नीतियाँ आम लोगों, अदारों, मज़दूरों और दूसरे वर्गों के लिए बरसाती हैं। उन्होंने कहा कि हम जो सालों -साल प्राप्तियाँ की उन को छीनने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि हर साल ज़ोनल कैनवैनशन करन के मनोरथ सदका पहले बठिंडा, कपूरथला, मानसा, समाना, पटना, मलेरकोटला, रोहतक और पानीपत्त आदि में कैनवैनशना की जा चुकीं जा चुकीं। उन्होंने कहा कि हर चार सालों बाद की कड़ी के तौर पर आने वाले महीने अक्तूबर में पटियाला में से जाने वाली कन्नवैनशन की तैयारी भी इस इस रीजनल कान्फ़्रेंस का मनोरथ है। इस कान्फ़्रेंस दौरान मंच संचालन नरेश अरोड़ा रीजनल सैक्ट्री स्टेट आफ पटियाला बैंक इंमपालायी एसोसिएशन पंजाब स्टेट ने बखूबी किया। इसतों पहले श्री गौतम और दूसरे अधिकारियों ने एसोसिएशन के स्वर्गवासी संथापकों की तस्वीरों पर फूल मालावें भेंट करके श्रद्धाँजलि भेंट की। देर शाम तक चली इस रीजनल कांनफरंस को आल इंडिया स्टेट बैंक आफ पटियाला इम्पलायी यूनियन के यादविन्दर गुप्ता सैक्ट्री, नरिन्दर बांसल सीनियर वाइस प्रैज़ीडैंट, सुखदीप भारद्वाज आर्गेनाइजेशन सचिव आल इंडिया बैंक इम्पलायी आदि ने भी संबोधन किया।