spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

चोरी के योजना बनाते दो चोर गिरफ्तार जीआरपी ने रात्रि गस्त के दौरान रेलवे स्टेशन से पकड़ा

शाहजहाँपुर। बीती रात राजकीय रेलवे पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी। जीआरपी ने चोरी की योजना बनाते दो शातिर चोरो को प्लेटफार्म संख्या एक से धर दबोचा जबकि उनका सरगना मौका पाकर फरार हो गया। पुलिस गैंग लीडर की तलाश में लगी हुई है।
जीआरपी एसओ जयशंकर सिंह ने बताया कि बीती रात वह अपनी टीम के साथ रेलवे स्टेशन पर गेस्ट कर रहे थे। इस दौरान प्लेटफार्म संख्या एक पर आईडब्लू कार्यालय के पास तीन लोग संदिग्ध प्रतीत हुए। पुलिस के पास पहुँचने से पहले वह लोग वहां से भागने लगे। पुलिस ने उनमे से दो लोगो को पकड लिया जबकि उनका एक साथी भाग निकला। पुलिस दोनों को लेकर थाने पहुंची और उनसे पूछताछ की। जीआरपी एसओ जयशंकर सिंह ने बताया कि पकडे गए दोनों शातिर किस्म के चोर हैं। जिनमे जनपद सीतापुर निवासी नौशाद पुत्र मोहम्मद बाबू व खुटार निवासी संजय पुत्र सुमेर हैं। उन्होंने बताया कि दोनों के ऊपर पांच-पांच चोरी के मुकदमा अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। संजय के ऊपर खुटार, पीलीभीत, बरेली व मुरादाबाद में चोरी के मुकदमे दर्ज हैं वह पिछले माह ही जेल से छूटकर आया हुआ था। एसओ ने बताया कि यह लोग चोरी की योजना बना रहे थे इनके पास से पलास, पेचकस समेत आदि सामान भी बरामद हुआ है। उन्होंने ने बताया कि यह लोग गैंग बनाकर ट्रेनों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करते हैं। इनका फरार तीसरा साथी राजेश ही गैंग लीडर है। पुलिस राजेश को पकड़ने के प्रयास कर रही है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles