फरीदकोट (शरनजीत )सिवल सर्जन फरीदकोट डा. गुरपाल सिंह के दिशा निर्देशों अनुसार सीनियर मैडीकल अफ़सर, पी.ऐच.सी जंड साहब डा.अनिल वर्मा का नेतृत्व में राष्ट्रीय ख़ुराक सप्ताह दौरान संतुलित और शुद्ध भोजन की महत्ता बारे जागरूकता वर्कशाप का अयोजन किया गया। इस मौके डा.अनिल वर्मा ने कहा कि व्यक्ति की सेहत पौष्टिक और शुद्ध ख़ुराक पर निर्भर करती है। उन्होंने बताया कि इस साल राष्ट्रीय ख़ुराक सप्ताह दौरान लोगों को विशेष रूप में यह बताया जा रहा है कि अच्छी ख़ुराक,विकास की चाभी के समान है। इस लिए हमें पौष्टिक और शुद्ध भोजन का सेवन करना चाहिए।उनहोने जानकारी दी कि संतुलित भोजन ऐसा भोजन होता है जिस में शरीर के लिए सभी ज़रुरी पौष्टिक तत्व उचित मात्रा में मौजूद होते हैं।जहाँ तक हो सके घर में बने भोजन का प्रयोग ही किया जाये जो कि शुद्ध होता है।डा.मनजीत कृष्ण भल्ला सीनियर मैडीकल अफ़सर सी.ऐच.सी सादिक ने गर्भवती औरतों और बच्चों के लिए संतुलित ख़ुराक की महत्ता पर विचार पेश किये, इस लिए उनहोने ख़ुराक की तरफ विशेष ध्यान देने के लिए प्रेरित किया।इस मौके बी.ई.ई. डा.प्रभदीप सिंह चावला ने फील्ड स्टाफ और आशा वर्करों को सलाह दी कि वह पौष्टिक और शुद्ध भोजन की महत्ता बारे लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करने पर लोगों से अपील करें कि वह अपनी सेहत का ध्यान रखते हुए संतुलित भोजन के साथ कसरत की तरफ भी ध्यान दें ।इस मौके इकबाल सिंह ब्लाक अकाउेटैंट और सीमा शर्मा ब्लाक आंकड़ा सहायक भी उपस्थित थे