फ़रीदकोट (शरणजीत )लायनज़ क्लब फरीदकोट की तरफ से हर साल की तरह अध्यापक दिवस को समर्पित एक शानदार समागम अयोजित आज क्लब के प्रधान गुरमेल सिंह जस्सल का नेतृत्व नीचे सरकारी ब्रिजिन्दरा कालेज फरीदकोट में किया गया । इस मौके समागम में मुख्य मेहमान ऐम्म.ऐस्स.जग्गी डिप्टी कमिशनर फरीदकोट पहुँचे। उनहोने लायनज़ क्लब को इस शानदार कार्य की बधाई देते कहा कि अध्यापक, विद्यार्थियों को नशों से बचाने, स्वच्छ भारत मुहिम के साथ जोड़ने, सामाजिक कुरीतियों के ख़ात्मे के लिए प्रेरित करने और सफल मनुष्य बनाने के लिए अहम रोल अदा करे । उनहोने कहा सख़्त मेहनत के साथ हर बड़ी से बड़ी मंजिल पर पहुँचा जा सकता है। इस समागम की अध्यक्षीय करते सुखचैन्न सिंह गिल ज़िला शिक्षा अफ़सर सेकंडरी फरीदकोट ने की। इस मौके कुलदीप सिंह गिल सहायक ज़िला शिक्षा अफ़सर खेल, अमरिन्दर सिंह ज़िला कोआरडीनेटर वोकेशनल, डा. परमिन्दर सिंह यूथ कोआरडीनेटर, प्रो. नवीन जैन, डा. रमिन्दर घई, डा. कमलजीत कौर, प्रो. वरिन्दर मकड़, सतिगुर सिंह स्टेनो भी उपस्थित थे। इस मौके शिक्षा के क्षेत्र में शानदार कारगुज़ारी करने और सरकारी ब्रिंजिदरा कालेज के प्रिंसिपल हुश्यार सिंह, भाई किशन सिंह सरकारी हाई स्कूल संधवों के मुख्य अध्यापक अरुण कुमार गांधी, सरकारी कन्या सी.सै.सकूल सादिक के जीव विज्ञान के लैक्चरर करमजीत सिंह, रिस सोसायटी फरीदकोट के प्रधान /सरकारी प्राथमिक स्कूल जंडवाला के जे.बी.टी.टीचर भरपूर सिंह, सरकारी हाई स्कूल सिबियों की डी.पी.यी सरबजीत कौर, डा. महिंद्र बराड़ संभाली सरकारी कन्या सीनियर सेकंडरी स्कूल फरीदकोट के डा. सुरिन्दर सिंह पंजाबी मास्टर,सरकारी एलिमेंट्री स्कूल मनजीत इन्दरपुरा के सुखचैन्न सिंह आर्ट एंड क्राफ्ट टीचर और गुरू तेग़ बहादुर पब्लिक स्कूल महमूआना के अंग्रेज सिंह डी.पी.यी का डिप्टी कमिशनर फरीदकोट, सुखचैन्न सिंह गिल ज़िला शिक्षा अफ़सर ने मिल कर सम्मान किया। इस मौके मंच संचालन की ज़िम्मेदारी निभाते जसबीर सिंह जस्सी ज़िला गाइडेंस काउंसलर ने अध्यापक दिवस की महत्ता, पुराने समय के अध्यापक और आज के दौर में अध्यापन के खराब कर विषय पर विस्तार के साथ बातचीत की। इस मौके पहुँचे मेहमानों को सुस्वागतम क्लब के कैबिनेट सचिव रजनीश ग्रोवर ने कहा और धन्यवाद कमारस विभाग के प्रमुख तेजिन्दर सिंह ने कहा। इस मौके क्लब के प्रधान गुरमेल सिंह जस्सल ने क्लब की गतिविधियों और रौशनी पाया। इस प्रोगराम की सफलता के लिए राजिन्दर सिंह रुपाना, मदन मुखीजा, एडवोकेट सुनील चावला, सुनील जैन, प्रदमण सिंह सिखों के दसवें गुरू गोबिंद सिंग जी क्लाथ हाऊस, प्रवीण काला, दर्शन लाल चुघ्घ, दया सिंह, लुकेंदर शर्मा, दविन्दर धींगड़ा, शाम शर्मा,मोहित गुप्ता, गुरचरन सिंह गिल, शंटी ग्रोवर, गुरमीत कैंथ, बिक्रम सिंह ढिल्लों, अनुज गुप्ता सदस्यों ने अहम भूमिका अदा की।