पटियाला :भगवान श्रीकृष्ण को लगेगा 11000 लड्डुओं का भोग श्री बांके बिहारी सकीर्तन मंडल जंड गली की ओर से श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में तीसरा विशाल सकीर्तन गुड़ मंडी के चोपड़ा मोहल्ला में किया जा रहा है,गुणगान करता डॉ.सुमंगल अरोड़ा की मधुर आवाज़ में गुणगान किया जाएगा। समाज सेवक राजीव खन्ना ने बताया की पटियाला में पहली बार किसी सकीर्तन में श्री बांके बिहारी जी की छवि के दर्शन वृन्दावन मन्दिर की तरह करवाये जाएँगें।इस मौक़े पर मुख मेहमान मालवा ज़ोन 2 के प्रधान हरपाल जुनेजा की ओर से कीर्तन का शुभ अारमभ किया जाएगा तथा इस मौक़े पर जुनेजा ने बताया की पिछले कईं वर्षों से श्री बांके बिहारी सकीर्तन मंडल जंड गली निष्काम भाव से निःशुल्क किया जाता है ,इस मौक़े पर मंडली के प्रधान टिटू जी,राजीव खन्ना ,पंडित राजकिशोर झा,नवीन खन्ना ,अविकाश गुप्ता और अन्य मेंबरों की अगुवाई मे समूह शहर वासीयों को अपील करते है की दिनांक 5 सितम्बर दिन शनिवार समय 8:00बजे पहुँचे ।