मुजफ्फरनगर:-ज़िला आबकारी अधिकारी श्री करुनेंद्र सिंह के निर्देशन में आबकारी इंस्पेक्टर हिम्मत सिंह व अवधेश मिश्रा ने टीम के साथ थाना भोपा के गांव ज़िंदवाला का खादर के जंगल में शराब माफियाओं के ख़िलाप चलाया अभियान। विभाग की टीम ने कच्ची शराब-ज़हर के बड़े कारोबार का किया भांडाफोड़। इस्पेक्टर हिम्मत सिंह ने 4600 किलोग्राम लहान व 880 लीटर कच्ची शराब सहित 4 भट्टी की नष्ठ। मौके से 22 ड्रम व 4 पतीले सहित शराब बनाने के उपकरण लिये कब्ज़े में। शराब तस्करों और शराब माफियाओं में मचा हड़कम्प। शराब माफियाओं के ख़िलाप अभियोग पंजीकृत।