पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अंतर्गत पेट्रोलियम नियोजन और विश्लेषण प्रकोष्ठ (पीपीएसी) द्वारा आज संगणित/प्रकाशित सूचना के अनुसार भारतीय बॉस्केट के लिए कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमत 02-09-2015 को घटकर 46.65 अमरीकी डॉलर प्रति बैरल हो गई, जबकि 01.09.2015 को यह 49.37 अमरीकी डॉलर प्रति बैरल थी।
रुपये के संदर्भ में कच्चे तेल की कीमत 02-09-2015 को घटकर 3086.36 रुपए प्रति बैरल हो गई, जबकि 01.09.2015 को यह 3271.26 रुपये प्रति बैरल थी। 02-09-2015 को रुपया मजबूत होकर 66.16 रुपए प्रति अमरीकी डॉलर पर बंद हुआ, जबकि 01.09.2015 को यह 66.26 रुपए प्रति अमरीकी डॉलर था