फरीदकोट (शरणजीत )आज दफ़्तर डिप्टी कमिशनर के अशोका चक्कर हाल में जिले के समूह अधकारियों की पहली मीटिंग आयोजति की गई जिस की अध्यक्षीय नव नयुकत डिप्टी कमिशनर स. मालविन्द्र सिंह जगी, आई ए एस ने की। इसके इलावा मैडम सोनाली गिरी अधिक डिप्टी कमिशनर, श्री विजे कुमार सियाल एस डी एम फरीदकोट, स. हरजीत सिंह संधू एस डी एम कोटकपूरा, स. नरिन्द्र सिंह एस डी एम जैते भी उपस्थित थे।
मीटिंग को संबोधन करते डिप्टी कमिशनर स. जगी ने कहा क जिन यतनों के साथ हमने नौकरी हासिल की है उसी तरह ही हमें अपनी डयूटी को इमानदारी और तनदेही के साथ करनी चाहिए। उनहोने मीटिंग में उपस्थित अधकारियों को हिदायत की क वह किसी से की डयूटी प्रति अणगहली बरदास्त नहीं करेंगे। उनहोने कहा क वह जिले में पंजाब सरकार की तरफ से चलाईं जा रही विकास स्कीमों, ई गवर्नेंस, गरीब वर्ग के लिए आटा दाल स्कीम का जायज़ा ले कर उनको पहल के आधार पर निपटारा करने के लिए हर संभव उपराले करेंगे। उनहने यह भी कहा क अधिकारी मीटिंग में अपने नुमायंदे को न भेजे और मीटिंग में पूरी तैयारी के साथ आप उपस्थित होन जरूरी समझे । उनहोने अधकारियें को कहा क सवच्छ भारत मिशन तहति अपने दफ़्तरों में टूटा फ़रनीचर, फालतू फाइलें को नशट करने और सफ़ाई अभियान में अपना पूरा योगदान डाले , तो ही हम अच्छे माहौल में काम कर सकेंगे। उनहोने कहा क इस सम्बन्धित दफ़्तरों की चेकिंग भी की जायेगी और अच्छा काम करने वाले अफ़सरों को सनमानति भी किया जायेगा। इस से पहलें डिप्टी कमिशनर ने कहा क उनको बाबा फ़रीद जी की चरण छूंह प्राप्त धरती पर सेवा करने का मौका मिला है और बड़ी बात बाबा फ़रीद जी का आगमन पर्व आ रहा है इस लिए उन्होंने सभी ही अधकारियो से सहयोग की माँग की। उनहोने कहा क फरीदकोट इतहासतक स्थापति जिला है और यहाँ सभी बुनियादी सहूलतें मौजूद हैं वह ओर सहूलतें दिलाने के लिए हमेशें ही यतनशील रहेंगे ।
–