फ़रीदकोट ( शरणजीत )-गुरू नानक देव मिशन सीनियर सेकंडरी स्कूल पंजगरायी कलाँ में गुरू गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल की तरफ से नैतिक शिक्षा का इम्तिहान लिया गया। इस मौके स्कूल के चेयरमैन हाकम सिंह बराड़ की योग्य सरप्रस्ती और प्रिंसिपल सन्दीप कुमार का नेतृत्व नीचे स्कूल के प्राथमिक और हाई विंग के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस मौके उनहोने बच्चों को नैतिक शिक्षा का इम्तिहान देने साथ-साथ नैतिक शिक्षा की बहाली के लिए सचेत होने के लिए भी प्रेरित किया। इस मौके स्कूल का समूचा स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित थे।