गैरतगंज। भोपाल सागर मुख्य सड़क मार्ग पर ग्राम बर्री और बेगमगंज के बीच रात 11 बजे 2 मोटर साईकिल आपस में भिड़ी। जिसमे मोटर साईकिल सवार 3 लोगो की मौत ही गई।जानकारी के मुताविक दोनों ही मोटर साइकिलों पर तीन तीन सवारी बैठी थी भिड़ंत में आलमपुर एवम् विदिशा निवासी की मौत होने की जानकारी मिली है।।