सहारनपुर वासियो से कहना चाहूंगी , अपनी फैमली के साथ ” फरार ” होकर देखे “फरार “फ़िल्म – फ़िल्म अभिनेत्री कायनात अरोरा । इंटरव्यू में सहारनपुर की बेटी कायनात अरोरा ने कहा की मुझे बहुत गर्व होता है जब लोग मुझे कहते है की आपने सहारनपुर का नाम रोशन किया है । और आगे भी यही प्रयाश रहेगा की हर तरह की फ़िल्में करूँ जिससे अपने देश , प्रदेश , शहर व् घर वालो का नाम रोशन करूँ ।सहारनपुर से की अपील ।”फरार” में लीड रोल कर रही फ़िल्म अभिनेत्री कायनात अरोरा ने कहा की , सहारनपुर के लोगो से यही अपील करनी चाहूंगी की अपनी बेटियो को पढ़ाओ / लिखाओ जिससे वह भी आगे बढ चढ़ कर समाज का हिस्सा बने और अपने देश , शहर जा नाम रोशन करें ।