अम्बाला : स्वास्थ्य, खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज ने आज पुलिस लाईन अम्बाला शहर में स्थापित महिला पुलिस थाने का उदघाटन किया। इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए श्री विज ने कहा कि हरियाणा सरकार की यह एक विशेष पहल है जिसके तहत महिलाओं को सुविधाजनक वातावरण में अपनी शिकायत दर्ज करवाने का अवसर देने के लिए प्रदेश के सभी 21 जिलों में महिला थाने स्थापित किये गये हैं। उन्होंने कहा कि महिलाएं थाने मेंं जाकर पुरूष पुलिस कर्मी की मौजूदगी में महिलाओं से सम्बन्धित अपराध की जानकारी देने में संकोच महसूस करती थी जिसके कारण बहुत से अपराध घर और समाज में ही दब कर रह जाते थे। अपराध सामने न आने के कारण न केवल महिलाओं के साथ नाइंसाफी होती थी बल्कि अपराध करने वालों के भी हौसले बुलंद होते थे। अब महिलाएं इन विशेष थानों में निसंकोच अपनी शिकायत दर्ज करवा सकेंगी और अपराधों पर बेहतर तरीके से अंकुश लगेगा।
उन्होने कहा कि महिला उत्पीडऩ को रोकने के साथ-साथ समाज से कन्या भू्रण हत्या रोकने के लिए भी बेटी बचाओ-बेटी पढाओ कार्यक्रम के तहत सरकार द्वारा विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भू्रण जांच और कन्या भू्रण हत्या जैसे गैर कानूनी कार्यों की सूचना देने वाले व्यक्तियों को सरकार की ओर से एक लाख रूपये का नगद ईनाम दिया जायेगा। इसके साथ-साथ महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य से सम्बन्धित योजनाओं को भी विशेष प्राथमिकता दी जा रही है। इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि महिला खिलाडी रानी रामपाल को अर्जुन अवार्ड देने के मामले में पिछली सरकार द्वारा भेदभाव की नीति अपनाई गई है। उन्होने कहा कि सरकार इस पूरे मामले की समीक्षा करेगी और किसी भी योग्य खिलाडी को उसके वाजिब सम्मान से वंचित नहीं रहने दिया जायेगा। उन्होने कहा कि खिलाडियों की मैरिट के मुताबिक ही उनका सम्मान तय किया जायेगा।
श्री विज ने एक अन्य प्रश्न के उत्तर मे कहा कि हुड्डïा सरकार ने बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण संस्थानों को अनुमति प्रदान करने में लापरवाही बरती गई है। सरकार के अंतिम एक मास के कार्यकाल में प्रदेश में 15 ऐसे संस्थानों को अनुमति दी गई है और इतनी कम समय अवधि में आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने और उनकी पर्याप्त जांच-पडताल संभव नहीं है। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है और इस पूरे मामले की गहनता से जांच की जायेगी। जो संस्थान संचालक दोषी पाये जायेंगे उनके विरूद्घ सख्त कार्रवाई करने के साथ-साथ इस मामले में दोषी पाये जाने वाले अधिकारियों के विरूद्घ भी सख्त कार्रवाई होगी।
विधायक असीम गोयल ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश में पुलिस कर्मियों की संख्या 5 से 6 प्रतिशत हुई है और सरकार ने महिला थाने स्थापित करने के साथ-साथ पुलिस महिला कर्मियों की संख्या को बढाने का भी निर्णय लिया है। उन्होने कहा कि वर्ष 1980 में ब्राजील में जिला स्तर पर महिला पुलिस थाने स्थापित किये गये थे और भारत में तामिलनाडू के बाद हरियाणा दूसरा ऐसा प्रदेश है जहां यह थाने स्थापित किये गये हैं।
उपायुक्त मनदीप सिंह बराड़ और पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह ने इस अवसर पर बताया कि इस महिला थाना की प्रभारी सहायक पुलिस आयुक्त पंखुडी कुमार होंगी और एसएचओ से लेकर संतरी तक सभी महिला पुलिस कर्मी तैनात किये गये हैं। उन्होंने बताया कि दो महिला सब इंस्पैक्टर, 4 महिला एएसआई सहित इस थाने में तैनात सभी पुलिस कर्मी महिलाओं के विरूद्घ अपराध को रोकने के लिए विशेष प्राथमिकता पर कार्य कर रही हैं। महिला थाने के लिए दो नये वाहन भी उपलब्ध करवाये गये हैं। इसके अलावा मोटरसाईकल भी उपलब्ध रहेंगे ताकि भीड़-भाड़ वाले इलाकों में महिलाओं से सम्बन्धित मामलों पर त्वरित कार्रवाई की जा सके। उन्होंने बताया कि इस महिला थाने में पुलिस सेवाओं के साथ-साथ काउंसलिंग रूम, मालखाना, बैरक, लोकअप, महिला संरक्षण अधिकारी सहित अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। इस अवसर पर सोहन लाल डीएवी सीनियर सैकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर विधायक असीम गोयल के अलावा पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त ऑरबिंद शर्मा, एसडीएम अजय सिंह तोमर, एसीपी पंखुडी कुमार, भाजपा नेता सोम चोपडा, जसबीर जस्सी, बलविन्द्र सिंह, चंद्रमोहन फौजी, रितेश गोयल, नीता खेडा, ललिता प्रसाद, लक्खी सिंह राणा, राजकुमार राजा, आशीष तायल, बलकेश वत्स, राजीव डिम्पल, राम बाबू यादव, जगतार कौलां, प्रवीण बंसल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।