भारी मात्रा में अवैध निर्माण किया असलहा बरामद उपकरण सहित चार लोग गिरफ्तार
बहराइच एसपी नेहा पांडेय को मिली अब तक की सबसे बडी कामयाबी। एसपी के नेतृत्व में स्वाट टीम प्रभारी संजय दुबे ने अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया। एक दर्जन से अधिक असलहो के साथ बनाने का औजार भी बरामद।चार लोग गिरफ्तार। आज एसपी दो बजे कर सकती स्वंय पुलिस लाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा।