spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

जमाखोरी पर शिकंजा कसने की दिशा में आज विशेष अभियान चलाकर अम्बाला शहर के विभिन्न गोदामों पर छापामारी

अम्बाला : जिला प्रशासन द्वारा प्याज की कालाबाजारी एवं जमाखोरी पर शिकंजा कसने की दिशा में आज विशेष अभियान चलाकर अम्बाला शहर के विभिन्न गोदामों पर छापामारी की और स्टोरों की फिजिकल वैरिफिकेशन भी की गई। छापामारी के डर से प्याज की कालाबाजारी को रोककर उपभोक्ताओं को प्याज की कीमतों में राहत प्रदान करना है।
उपायुक्त श्री मनदीप सिंह बराड़ के आदेशों के दृष्टिगत नगराधीश श्री अमित पंचाल के नेतृत्व में जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक व मार्किट कमेटी के अधिकारियों की टीम ने आज सारंग गांव के क्षेत्र में कार्यरत खोसला कोल्ड स्टोर की औचक चैकिंग की। नगराधीश ने स्टोर में रखे गये प्याज की बोरियों की फिजिकल वैरिफिकेशन की। उन्होने गोदाम के स्टाक रजिस्टर को भी गहन रूचि लेकर चैक किया। चैकिंग के दौरान उन्होने स्टॉक रजिस्टर में यह भी चैकिंग की कि प्याज किस तिथि को आया और किन-किन तिथियों को इसकी निकासी हुई। इसके साथ-साथ उन्होने गोदाम के मालिक से भी प्याजों के रख-रखाव की समस्त जानकारी प्राप्त की। खोसला गोदाम के मालिक ने बताया कि स्टोर में मौके पर रखा गया 21937 किवंटल प्याज किसानों का है। उन्होने स्टाक के पूरे दस्तावेज चैक किये।
श्री पंचाल ने अपनी टीम के साथ शंकरपुरी कोल्ड स्टोर पर भी छापेमारी की और वहां पर गोदाम में मौके पर रखे गये प्याजों का गहन रूचि लेकर निरीक्षण किया। चैकिंग के दौरान गोदाम में लगभग 1600 प्याज के कट्टे पाये गये। उन्होने शंकरपुरी कोल्ड स्टोर गोदाम का स्टॉक रजिस्टर भी चैक किया और स्टॉक रजिस्टर में प्याजों की आवक की तिथि एवं उनकी निकासी के दस्तावेज भी चैक किये। उन्होने चैकिंग के दौरान गोदाम के मालिकों को स्पष्ट निर्देश दिये कि आज शाम तक स्टोर में मौके पर प्याजों की रिपोर्ट मार्किट कमेटी को तुरंत भिजवायें और जो भी अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने मे कौताही बरतेगा उसके विरूद्ध प्रशासनिक कार्रवाई भी सुनिश्चित करेगा।
इस मौके पर श्री पंचाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा गोदामों की रेड इसलिए की जा रही है कि किसी भी स्टोर में प्याजों की जमाखोरी न हो और उपभोक्ताओं को इस दिशा में आपूर्ति नियमित तौर पर होती रहे। उन्होने यह भी बताया कि इसी प्रकार की प्याजों के स्टोर की चैकिंग खण्ड स्तर पर भी की जा रही है। इस मौके पर नगराधीश के साथ जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक अनिल कुमार तथा मार्किट कमेटी के अधिकारी भी उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles