यूथ क्लब देहरादून उत्तराखंड द्वारा माननीय मेयर साहब से ज्ञापन के जरिये शहीद भगत सिंह की एक मूर्ति लगाये जाने की मांग की गयी थी।जिस पर जनवरी माह में बोर्ड बैठक में शिवा वर्मा(अध्यक्ष यूथ क्लब) के 29 सितम्बर 2014 की इस मांग पर निर्णय लिया गया कि शहीद भगत सिंह के नाम से एक पार्क बनाया जायेगा और उस पार्क में शहीद भगत सिंह की मूर्ति लगाई जायेगी।
मेयर साहब द्वारा 25 मार्च 2015 को पत्र के माध्यम से युथ क्लब को जानकारी दी कि निगम द्वारा एमडीडीए को कंडोली,निकट राजपुर रोड में जगह आवंटित की गयी और शर्त थी कि जहां पार्क बनेगा वहां शहीद भगत सिंह के साथ ही शहीद सुखदेव व शहीद राजगुरु की मूर्तियां लगाई जाये और पार्क का नाम शहीद भगत सिंह पार्क रखा जाये।
यूथ क्लब देहरादून उत्तराखंड हर वर्ष शहीद दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करता है।जिसमे अच्छा खाशा जनसैलाब उमड़ पड़ता है। शहीद राजगुरु और 27 सितम्बर को शहीद भगत सिंह का जन्मदिवस है।तो फिर से शहीद भगत सिंह के नाम से प्रशासन द्वारा पार्क व मूर्तियां लगाये जाने की कोरी घोषणाओं पर रोष होना स्वाभाविक ही है।जबकि वर्तमान में पार्क के नाम की भूमि वीरान सी पड़ी हुई है।आज तक किसी ने भी इसकी सुध नहीं ली,मामला ठंडे बस्ते में।