फरीदकोट ( शरनजीत) शहर के बीचो बीच बने भाई घनईआं चौंक में लगे भाई घणईआ का बुत जो इतहासक याद को दर्शाता हैं और चोंक की सुंदरता को चार चाँद लगाता हैं आज इसके आस आसपास लगे फ्लैक्स बोर्डों के ग्रहण लगने के कारण ख़ुद को अपमानित होता महसूस कर रहा लगता हैं।जैसे जैसे बाबा फ़रीद जी का आगमन पूर्व नज़दीक आ रहा है शहर का कोई भी चौक ऐसा नहीं जिस में अलग -अलग कंपनियाँ और संसथायों की तरफ से अपनी मशहूरी के लिए लगाऐ गए फ्लैक्स बोर्ड न लगाऐ हो जिन्होंने पूरे शहर की दिख को ख़राब किया हुआ है,इसी तरह भाई घनईआ चौक में लगे बुतों के आगे भी बड़े -बड़े फ्लैक्स बोर्ड लगे किसी वक़्त देखे जा सकते हैं जो इन बुतों का नरादर करते दिखाई देते हैं और चौंक की दिख को ख़राब कर रहे हैं यह कहना है महीपइन्दर सिंह सेखों सेवक बाबा फ़रीद और इंचार्ज निर्मल सिंह और हैड ग्रंथि गुरसेवक सिंह गुरदुआरा खालसा दीवान का उन्होंने प्रशाशन से माँग की कि इन फ्लैक्स बोर्डों को बुतों के आगे से तुरंत हटवायआ जाये जिससे किसी की धार्मिक भावनायों को ठेस न पहुँचे और चौंक की सुन्दररता भी बनी रहे।