spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

जेठ की तरफ से भाभी का बेरहमी के साथ कत्ल

फरीदकोट( शरनजीत )फरीदकोट के नजदीक गाँव ढिल्लवां में एक जेठ की तरफ से अपनी ही सकी छोटी भाभी का तेज हथिआर के साथ काट कर कत्ल करने की घटना सामने आई है।जानकारी अनुसार वीरपाल कौर उम्र 50 वर्ष , अपने 13 वर्ष के पुत्र के साथ गाँव ढिलवा में रह रही थी और उस के घरवाले की मौत दो तीन साल पहले हो चुकी थी।उस का जेठ जुगिन्दर सिंह जो कि कुँआरा था वह भी इसी के साथ इसके घर में ही रहता था।जोगिन्द्र सिंह जो कि अपने भाई की मौत के बाद अपनी भाभी के साथ नाजायज सम्बन्ध रखना चाहता था परन्तु वीरपाल कौर इस पर सहमत नहीं था जिस कारण घर में हर समय पर क्लेष रहता था और जोगिन्द्र सिंह शराब पी कर अक्सर गाली गलौच भी करता था।
वीरपाल कौर के भतीजे सुक्खा सिंह ने बताया कि जोगिन्द्र सिंह अक्सर ही घर में लड़ाई झगड़ा करता रहता था और घरेलू क्लेष कारण आज स्वभाव जब वीरपाल घर का काम कर रही थी तो जुगिन्दर सिंह ने तेज धार हथिआर के साथ वीरपाल पर हमला कर दिया।उस की तरफ से वीरपाल के सिर और गर्दन पर तीन घातक वार किये गए जिस के साथ वीरपाल कौर की मौत हो गई।गाँव वालों की तरफ से फरीदकोट के मैडीकल कालेज लाया गया जहाँ डाक्टरों की तरफ से उसे मृतक घोषित कर दिया गया।
इस सम्बन्धित पुलिस अधिकारी जसपाल सिंह एस . आई .ने बताया कि जोगिन्द्र सिंह अपनी भाभी पर शक करता था जिस कारण उस ने कत्ल की वारदात को अंजाम दिया पुलिस दोषी की खोज कर रही है और आगे वाली कार्यवाही में लाश का पोस्ट मार्टम करवाया जा रहा है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles