spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

मध्यवर्ती बैंकॉक में थाई मंदिर के पास धमाका,27की मौत, 80 घायल

नई दिल्ली। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के मध्य इलाके इरावन में थाई मंदिर के पास एक बडा धमाका होने की खबर है जिसमें 27 लोगों की मौत हुई है। बताया गया कि वहीं पर इरावन मंदिर है और ये भीडभाड वाला इलाका कहलाता है। ये इलाका वाणिज्यिक गतिविधियों वाला इलाका है। करीब 80 लोग घायल हुए हैं।
अनुमान है कि बम किसी मोटरसाइकल में छिपाकर रखा था क्योंकि घटनास्थल पर क्षत-विक्षत हालत में मोटरसाइकल पडी देखी गई है। बम ब्लास्ट रिमोट से किया गया बताया व दो जिंदा बम भी वहां बरामद हुए हैं। एक बम मंदिर के अंदर मिला जिसे तत्काल निष्क्रिय कर दिया गया। इरावन नाम का ये इलाका व्यस्त व अहम इलाका है। वहां पास ही एक बडा होटल भी है। आसपास तीन बडे मॉल हैं। इरावन मंदिर ब्रह्म मंदिर है जहां बडी संख्या में लोग व पर्यटक आते हैं। इरावन वही इलाका है जहां कुछ माह पूर्व थाईलैंड सरकार के विरोध में प्रदर्शन हुए थे।
वीडियो फुटेज के अनुसार बताया गया कि बम धमाका बहुत ही भीषण था। धमाका शाम के समय 7.10 बजे हुआ बताते हैं और इस समय मंदिर में हिंदू व बौद्ध धर्मावलंबी आते हैं, बाजारों में भी भारी भीड रहती है। लगता है कि धमाके के लिए ये इलाका जानबूझ कर चुना गया है जहां अधिकाधिक नुक्सान हो। बताते हैं कि घटनास्थल के आसपास दर्जनों दोपहिया वाहनों के परखचे उड गए। धमाके के बाद वहां भीषण आग लग गई।उधर घटनास्थल से बीबीसी संवादाता जोनाथन हेड का कहना है कि इस धमाके में लोग हताहत हुए हैं लेकिन अभी उनकी संख्या के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है क्योंकि वहां बहुत ही अफरातफरी है। उनका कहना है कि धमाके से वहां बडा गड्ढा हो गया है। बीबीसी के अनुसार अगर ये विस्फोट बम से हुआ है तो बैकॉक में अपने तरह का एक अलग मामला होगा।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles