यूपी की राजधानी लखनऊ में किशोरों के बीच स्मार्टफोन की चाहत कुछ इस कदर बढ़ चुकी है कि वे अब इसके लिए अपना खून भी बेचने केलिए तैयार हो गए हैं। इसके लिए उनको उकसाने वालों में राजधानी में खून का धंधा करने वाले एजेंट्स शामिल हैं, जो विभिन्न ब्लड बैंकों में खून पहुंचाने का काम करते हैं। इसके लिए वे नाबालिग किशोरों को एक्स्ट्रा कमाई के साथ ही स्मार्टफोन का लालच दे रहे हैं। एक निजी पेपर में छपी खबर के अनुसार, स्मार्टफोन और थोड़े पैसे की चाहत में तीन नाबालिग लड़के 500 रुपये प्रति यूनिट पर खून बेचते पकड़े गए। बीते शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने एक स्थानीय पैथो लॉजी एंड ब्लड बैंक पर छापा मारा, जहां तीन मेडिकली अनफिटनाबालिग खून देते पकड़े गए।