देहरादून = gtm सिटी सेंटर का हुआ भूमि पूजन ,CM हरीश रावत ,कांग्रेस सह प्रभारी संजय कपूर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ,GTM के मैनेजिंग डायरेक्टर तुसार कुमार सहित कई गद्मान्य लोग हुए शामिल ,CM हरीश रावत ने कहा सिटी सेंटर खुलने से स्थानीय लोगो को फायदा मिलेगा और निगम की आय भी बढ़ेगी , कुछ लोग राज्य का हित नही चाहते इस लिए यहा पर आने वाले इन्वेस्टरों का विरोध करते है ।