spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

115 मरीजों की आंखों की जांच की

गांव बब्याल की अग्रवाल धर्मशाला में पास्टर एसोसिएशन के प्रधान जे.पी की अगवाई में मिशन अस्पताल शहर के सहयोग से एक मुफत नेत्र जांच शिविर लगाया गया। जिस शिविर में पहुंचे करीब 115 लोगों को मिशन अस्पताल की नेत्र रोग विश्ेाषज्ञ नलिनि कूनर व डॉ. ए.के.गर्ग ने जांच की। जांच में लगभग 21 लोगों की आंखों में मोतिया पाया गया तथा शिविर के बाद उन सभी को मिशन अस्पताल की गाड़ी में अस्पताल लाया गया जहां इन लोगों के मुफत आप्रेशन कर अस्पताल की ओर से फ्री लैंस डाले जाएंगे। पास्टर संजीव चौधरी, पास्टर याशर, पास्टर कोरनलियुस व ब्रदर सतीश बब्बू, संदीप कुमार, मोहन कूमार, अनिल कुमार, निर्मल के अलावा मिशन अस्पताल के आई टेक्नीशियन नरविन्द्र तथा सिस्टर बलविन्द्र कौर व नाहीद अंसारी ने भी अपना सहयोग दिया। पास्टर जे.पी ने बतसया कि इसी तरह के स्वास्थ शिविर समय – समय पर विभिन्न गांवों में लगाए जाएंगे जिन शिविरों में आने वाले मरीजों की फ्री जांच की जाया करेगी तथा उन्हें मुफत दवाईयां दिए जाने तथा आवश्यकतानुसार आप्रेशन किए जाने का भी पूरा इंतजाम होगा।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles