पटियाला, : नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति ने जिला स्तर पर ‘हिंदी शब्द ज्ञान प्रतियोगिता’ का आयोजन किया है। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की राजपुरा रोड़ स्थित 51वीं वाहिनी में आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में समिति के सदस्य कार्यालयों में से प्रत्येक ने भाग लिया है। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में श्रीमती किरण साहनी सहायक निदेशक (राजभाषा)/सचिव नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति पटियाला ने विशेष रुप से वाहिनी में उपस्थिति दर्ज करवाई है।
सर्वप्रथम श्रीमती किरण साहनी सचिव नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति पटियाला का वाहिनी में पहुंचने पर पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर कार्यालय अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह सेनानी ने कहा कि यह भारत तिब्बत सीमा पुलिस के लिए अत्याधिक हर्ष व गर्व का विषय है कि अध्यक्ष नराकास पटियाला ने यह प्रतियोगिता आयोजित करवाने का उत्तरदायित्व इस कार्यालय को सौंपा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी यदि नराकास द्वारा इस प्रकार के आयोजन का दायित्व इस कार्यालय को सौंपा जाएगा तो यह कार्यालय उसे पूर्ण करने का भरसक प्रयास करेगा तथा नराकास के कार्यक्रमों मेें सक्रिय रुप से भाग लेगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन का प्रमुख उद्देश्य नराकास के सदस्य कार्यालयों में राजभाषा हिंदी का प्रचार प्रसार करना तथा इनके पदाधिकारियों में अधिक से अधिक कार्यालयीन कार्य हिंदी में करने प्रति प्रेरित करना है। साथ ही उन्होंने समस्त प्रतिभागियों से अपील की है कि सभी प्रतियोगी इस प्रतियोगिता में अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन करेगें तथा पुरस्कारों की पात्रता को सिद्व करेगें।इस अवसर पर नराकास पटियाला के सदस्य कार्यालयों के कार्यालय अध्यक्ष, अतिथि गण, अधिकारी गण व हिमवीर समारोह में उपस्थित रहे।