सोनीपत : जीटी रोड पर राई के पास एक कैंटर टायर फटने से अनियंत्रित होकर जीटी रोड पर पलट गया। हादसे में कैंटर सवार कार्तिक सहित तीन युवक घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को कुंडली के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे के बाद कैंटर में भरी मछलियां भी मर गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मछलियों को सड़क से उठवाया। दूसरे कैंटर में मछलियों को भेज दिया गया।