दतिया :मध्यप्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र द्वारा आज शुक्रवार को स्थानीय भाण्डेर रोड़ पर स्थित शमशान पर पहुंचकर पौधारोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वातावरण को हराभरा रखने के लिए पौधारोपण करना जरूरी है। यहां पर लोग अंतिम संस्कार के लिए भीषण में गर्मी के दिनों में आयेंगे तो उन्हें इन पौधों के तैयार हो जाने पर छांव और ताजा हवा मिलेगी और शुद्ध वातावरण के साथ गर्मी से राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को पौधारोपण करना चाहिए जिससे वातावरण शुद्ध हो सके।
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री विनय यादव, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री योगेश सक्सैना, मण्डी अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री जीतू कमरिया, जिला स्तरीय अंत्योदय समिति के उपाध्यक्ष डाॅ. रामजी खरे, श्री अवधेश नायक के अलावा सर्वश्री रामशरण रूसिया, विपिन गोस्वामी, पुष्पेन्द्र रावत, गुड्डी साहू, प्रशांत ढेंगुला, डाॅ. सलीम कुरैशी, रामजी यादव, रज्जन पटैल, भूरे चैधरी, श्रीमती कृष्णा कुशवाहा, अजय दुबे, बृजेन्द्र सिंह परमार, मुलू उपाध्याय, राकेश साहू, रामू शर्मा, भानू तिवारी, राजू त्यागी, राकेश तिवारी, सुनील दुबे, झण्डागुरू, परशुराम शर्मा, रोहित मिश्रा, विक्रम श्रीवास्तव, अरूण अवस्थी सहित अन्य युवा, जनप्रतिनिधि व गणमान्यजन उपस्थित रहे।