निगम सदन की कार्रवाई और निगम अधिकारियों के खिलाफ पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में निगम मेयर व पार्षदों की याचिका की दूसरी बार आज सुनवाई पर आए कोर्ट के आदेश से सभी कांग्रेस पार्षद बेहद खुश है। आज सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सरकार और निगम अधिकारियों को बड़े सख्त लहजे में फटकार लगाईं है। खैर कोर्ट को जो भी फैसला हो अब उन काली भेड़ के भेष में छुपे कांग्रेस पार्षदों के खिलाफ भी मेयर समर्थक पाषदों ने मोर्चा खोल दिया है। सबसे अधिक गाज तो स्वर्ण कौर कांग्रेस समर्थित पार्षद और उसके पति के ऊपर गिरने की संभावना जताई जा रही है।