मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सचिवालय में राष्ट्रीय खेल आयोजन समिति की प्रथम गवर्निंग बाॅडी की बैठक कर निर्देश दिए की वर्ष 2018 में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन के लिए सभी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कर ली जाय। शासन स्तर पर तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया जाय, जो यह तय करेगी कि राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुरूप कौन-कौन से खेल कहा पर किये जा सकते है।
देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर, टिहरी, हल्द्वानी, पिथौरागढ़ को मुख्य खेल गतिविधियों के केन्द्र के रूप में विकसित किया जाने की खाका हे जिस शहर का जैसा भौगोलिक वातावरण है, वहां पर उसी के अनुकूल खेल गतिविधियां आयोजित की जाएँग
38वें राष्ट्रीय खेल 2018 के आयोजन हेतु राष्ट्रीय खेल आयोजन समिति का गठन किया गया है इस आयोजन में लगभग 39 खेल शामिल किये जायेंगे। इन खेलों को देहरादून, हरिद्वार, टिहरी और नैनीताल जिलों में आयोजित किया जायेगा। देहरादून व हल्द्वानी में खेल गांव विकसित किये जाने का प्रस्ताव है।