दतिया : कलेक्टर श्री प्रकाश जांगरे एवं पुलिस अधीक्षक श्री इरशाद वली के निर्देशन में आज बुधवार को बसई के कृषि मंडी परिसर में प्रषासन पहुंचा ग्रामीणों के भूमि संबधी प्रकरण निपटाने के लिए खुली जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई में कुल 13 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। जिसमें राजस्व, नामांतरण, बटवारा, बीपीएल, अवैध कब्जा, सीमांकन, पट्टे की भूमि आदि के आवेदन भी शामिल हैं। प्राप्त आवेदन पत्रों का मौके पर ही 7 आवेदन पत्रों का निराकरण किया जा चुका है। 6 आवेदन पत्र आगामी कार्यवाही हेतु संबधित विभाग तथा अधिकारियों को सौंपे गए है तथा सख्त निर्देश दिए गए कि प्रकरणों का निराकरण तत्काल करें।
आज खुली जनसुनवाई में कलेक्टर श्री प्रकाश जांगरे एवं पुलिस अधीक्षक श्री इरशाद वली ने मौके पर ही बलवीर लोधी ग्राम उर्दना ने रास्त बंद होने का आवेदन देकर शिकायत की। जिस पर पटवारी एवं पुलिस विभाग को तत्काल निराकरण करने के आदेश दिए। इसी प्रकार श्रीमती माया स्वर्गीय सोवा एवं श्री हरप्रसाद सिंह, बद्री पुत्र सुंदरलाल लोधी ने जमीन पर कब्जा एवं बीपएल में नाम न होने का आवेदन दिए। जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए एसडीएम श्री बीरेन्द्र कटारे निर्देश दिए। जैतपुर निवासी संजीव मिश्रा ने बच्चों के लिए खेल मैदान बनवाने का आवेदन दिया। जिस पर कलेक्टर ने तत्काल कार्यवाही करते हुए जमीन की जांच कराकर खेल मैदान के लिए आवंटित करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार महेश पुत्र सुदामा वारी देवगढ, श्रीमती शकुंतला सरपंच ग्राम संकुली, नाथूराम लोधी नयाखेडा, श्रीमती गजरानी पत्नी श्री आशाराम लोधी, रमेश सेन, नारायण आदि ने आवेदन पत्र देकर अपनी-अपनी समस्याऐं रखी। उस पर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं एसडीएम, तहसीलदार दतिया श्री दीपक शुक्ला ने तत्काल कार्यवाही करने के आरआई एवं पटवारियों को निर्देश दिए।