दतिया : कलेक्टेªट के सभा कक्ष में आज मंगलवार को विक्रेन्द्रीकृत जिला योजना (ग्राम मास्टर प्लान ) वर्ष 2016-17 तैयार करने हेतु जिला स्तरीय बैठक श्री प्रकाश जांगरे कलेक्टर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रभारी जिला योजना अधिकारीएस.एस. सिसोदिया ने विक्रेन्दीकृत जिला योजना वित्तीय वर्ष 2016-17 तैयार करने हेतु राज्य योजना आयोग म.प्र. भोपाल के निर्देशों एवं समय सारणी से उपस्थित समस्त अधिकारियों को अवगत कराया।
प्रभारी जिला योजना अधिकारी द्वारा बताया गया विक्रेन्द्रीकृत जिला योजना वर्ष 2016-17 के प्रस्ताव तैयार किया जाना है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में जनपद स्तर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद एवं शहरी क्षेत्र में मुख्य नगर पालिका अधिकारी समस्त द्वारा मास्टर ट्रैनर्स एवं ज्ैळ दलों का गठन किया जाना है। यह कार्य 31 जुलाई 2015 के पूर्व किया जाने के निर्देश कलेक्टर द्वारा समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं समस्त नगर पालिका अधिकारियों को दिये गये। राज्य योजना आयोग के निर्देशानुसार टीएसजी दलों का प्रशिक्षण 01 अगस्त 2015 से 05 अगस्त के बीच समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं समस्त नगर पालिका अधिकारी अपने जनपद स्तर/नगरीय स्तर पर सम्पन्न कर लें।
टीएसजी दलों को प्रशिक्षण उपरांत दिनांक 06 अगस्त से 14 अगस्त 2015 तक अपना क्षेत्रीय कार्य पूर्ण करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिये गये। समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि टीएसजी दलों द्वारा भरे हुये प्रपत्रों को जनपद स्तर पर एवं नगर पालिका स्तर पर आॅनलाईन फीडिंग समय सीमा में करायें।
कलेक्टर श्री जांगरे ने जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि विभाग अपनी बेवसाईट पर वर्ष 2015-16 में पूर्व में रिसपोन्स की हुई गतिविधियों को इसी वित्त वर्ष में पूर्ण करावें। साथ ही वित्तीय वर्ष 2016-17 हेतु रिसपोन्स की गई गतिविधियों को जिला योजना वर्ष 2016-17 में अनिवार्यतः सम्मिलित करते हुये न की जाने सकने योग्य की गतिविधियों को भी इसमें सम्मिलित करें। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को आदेशित किया गया कि राज्य योजना आयोग की समय सारणी अनुसार कार्य सम्पन्न किया जाना सुनिश्चित करें।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री पी.एस. जाटव अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनंजय मिश्रा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दतिया/सेवढ़ा/भाण्डेर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी दतिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत परिषद, सेवढा, भाण्डेर, इंदरगढ एवं बडौनी, उप संचालक सामाजिक न्याय श्री बीडी शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बीएल विश्नोई, उप संचालक कृषि श्री एसपी शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आरएस उपाध्याय, डीई विद्युत श्री लम्वहा, प्रभारी जनसंपर्क श्री बीएल मित्तल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।