इंदौर लोकायुक्त ने खरगौन जिले के पुलिस स्टेशन करही के एक सब इंस्पेक्टर रामदास अखादिया को मंडलेश्वर में 15000 की रिश्वर लेते रंगे हाथ पकड़ा।
किसी अपराध में आवेदक शंकर सिंह के जीजा दिलीप सिंह की सिम यूज़ होने के कारण आरोपी ना बनाने के मांगे थे 20 हज़ार रुपये।