एक निजी चैनल को दिेए गए एक्लूसिव इंटरव्यू में मुख्यमंत्री अरविंद केजरिवाल ने दिल्ली पुलिस को ठुल्ला कह कर संबोधित किया जिसके बाद राजनितिक हल्कों में जहां इस बात का जमकर विरोध हुआ वहीं दूसरी तरफ अब दिल्ली पुलिस के एक कॉन्सटेबल हरविंद्र ने अभद्र भाषा के चलते मुख्यमंत्री के खिलाफ दिल्ली पुलिस कमिशनर को एक कंपलेंट जमा करा मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है । एसे में केजरिवाल की मुश्किलें और भी ज्यादा बढ सकती हैं ।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अकसर विवादों में घिरे रहते हैं …. केजरिवाल ने निजी न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में जहां दिल्ली पुलिस को आड़े हाथ लिया है वहीं दिल्ली पुलिस को “ठुल्ला” तक कह डाला । अब एसे में जहां केजरिवाल के विरोधी लोग व राजनीतिक दल इस अभद्र संबोधन की आलोचना कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ साऊथ-ईस्ट दिल्ली के गोविंदपुरी थाने में तैनात कॉन्सटेबल हरविंद्र ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरिवाल के खिलाफ पुलिस हैड क्वार्टर में दिल्ली पुलिस कमिशनर बी.एस.बस्सी को शिकायत देकर कहा है कि केजरिवाल के ठुल्ला कहने से जहां उनको आघात पहुंचा है वहीं दूसरी तरफ एसे शब्द से दिल्ली पुलिस का मनोबल भी तोड़ने की मुख्यमंत्री ने कोशिश की है । कॉन्सटेबल हरविंद्र के मुताबिक दिल्ली पुलिस लोगों की सहायता के लिए निरंतर काम करती है साथ ही मुख्यमंत्री ने ठुल्ला बोलकर जो अपराध किया है वो आई.पी.सी. की धारा 504 के तहत के अंतर्गत आता है ….और इस शिकायत पर केजरिवाल के खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए । अब ये शिकायत अरविंद केजरिवाल के लिए खासी मुसीबत लेकर आ सकती है और एसे में अब दिल्ली पुलिस कमिशनर को भी इस बात का पता चला है और वो भी इस मामले की जाँच अपने स्तर पर करा रहे हैं । हमारे चैनल की टीम ने जब कॉन्सटेबल हरविंद्र से बात की तो उन्होने अधिकारियों के दबाव के चलते अपना इंटरव्यू देने से मना कर दिया लेकिन केजरिवाल के खिलाफ मामला दर्ज करवाकर कोर्ट में लड़ने का आश्वासन दिया ।
अब एसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या दिल्ली पुलिस मुख्यमंत्री के खिलाफ मामला दर्ज करपाती है या नहीं ……