हरियाणा में जाटों के आरक्षण को लेकर आंदोलन की बात आते ही कुरुक्षेत्र के साँसद राज कुमार सैनी के तेवर तीखे हुए, पिछड़ी जातियोँ के 27 प्रतिशत को बचाए रखने के लिए हुआ ओ बी सी ब्रिगेड का गठन, साँसद राज कुमार सैनी को बनाया गया ओ बी सी ब्रिगेड का राष्ट्रीय अध्यक्ष, बोले जाटों को दिल्ली का बिजली, पानी, खाद्य सामग्री नही करने देंगे बन्द
हरियाणा में जाट आरक्षण को ले कर राजनीति थम गई थी लगता है वह फिर हरियाणा में जाटों के आरक्षण को लेकर आंदोलन की बात आते ही गर्म हो गई है और पिछड़ी जातियों के 27 प्रतिशत आरक्षण को बचाने की मुहीम चला रहे कुरुक्षेत्र के साँसद राज कुमार सैनी के तेवर जाटों के विरुद्ध तीखे हो गए हैं, विदेश यात्रा के बाद वापिस लौटे कुरुक्षेत्र में अपने निवास स्थान पर पत्रकारों से बात करते हुए साँसद राज कुमार सैनी ने कहाकि जाट दिल्ली को बिजली, पानी खाद्य सामग्री बन्द करने की कई बार धमकियाँ दे चुके हैं, अब 27 सितम्बर को सरकार पर दबाव बनाने के लिए फिर दिल्ली को बिजली, पानी खाद्य सामग्री बन्द करने की धमकी दी है, इसी जवाब देने के लिए ओ बी सी ब्रिगेड का निर्माण किया गया है जो दिल्ली का बिजली, पानी खाद्य सामग्री बन्द नही होने देगी, उन्होंने कहाकि ओ बी सी ब्रिगेड कामगारों की जमात है जो दिल्ली का बिजली, पानी खाद्य सामग्री बन्द नही होने देगी, ब्रिगेड दिल्ली के लोगों के लिए बिजली, पानी खाद्य सामग्री का इंतजाम करेगी
साँसद ने कहा कि जो दिल्ली का बिजली, पानी खाद्य सामग्री बन्द करने की धमकियाँ देते हैं उसका डट कर विरोध करना चाहिए, सांसद ने कहाकि ओ बी सी ब्रिगेड राष्ट्रीय स्तर पर ऐसा संगठन है जो राष्ट्रीय स्तर पर प्राकृतिक आपदा के समय सहयोग के साथ साथ सरकार पर नजायज दबाव बनाने वालों का विरोध करेगा, ज्यादती करने वालों का विरोध करेंगे, पार्टी में ओ बी सी मामले पर बोले कि इस के सरक्षण के लिए हर समय तैयार है, हक को किसी को खाने नही देंगे
प्रदेशाध्यक्ष रामपाल राठी ने बताया ओ बी सी ब्रिगेड का गठन 8 जुलाई को करनाल के कर्ण लेक पर हुआ था जिसका सर्व सम्मति से कुरुक्षेत्र के साँसद राज कुमार सैनी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया, उन्होंने कहा हमारा लक्ष्य पूरी तरह पिछड़ी जातियों के 27 प्रतिशत आरक्षण की रक्षा करना है, 28 नवम्बर को दिल्ली में महात्मा ज्योतिबा फूले की पुण्य तिथि से पहले पुरे हरियाणा में एक लाख ओ बी सी ब्रिगेड के सदस्य बनाएँ जाएँगे,