spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

लुटेरों की तरफ से सतलुज बैंक में चोरी की नाकाम कोशीश पुलिस ने सी सी टी वी फुटेज कब्जे में ले कर जांच शुरू की

फरीदकोट में होने वाली बैंकों और एटी एम की चोरीयें रुकने का नांम ही नहीं ले रही अब इस बार चोरों ने फरीदकोट के गावं ढूडी में बणे
सतलुज ग्राहमीण बैंक को अपना निशाना बनाया है इस बार चोरों को खाली हाथ ही जाना पड़ा।, उन की तरफ से बैंक की सेफ को तोडा नहीं जा सका।चोरों
ने बैंक में लगे सी सी टी वी कैमरे भी तोड दिए हैं। फिलहाल पुलिस की तरफ से मामला दर्ज किया जा चुका है और बैंक में पड़ा। सारा ही केश सही सलामत है।भी ओ-इस बारे जानकारी देते हुए बैंक मैनेकर हरजिंदर कोर ने बताया किउनके पास बैंक के सामने से दुकानदारों ने उन को फोन कर बताया था किबैंक खुला हुया है जब वह आए तो उन्होंने देखा के ताले टुटे हुए थे और खुला था और बैंक में पड़ा। करीब 3 लाख का केश सही सलामत है।
इसके साथ ही जब थाना कोटकपूरा के यह यह अमरजीत संिग के साथ बात कती गयी तो उन्होंने कहलवा किपंिड ढूडी के सतलुज ग्रामनि बैंक के कुछ अणपछाले वअिकतियें की तरफ से ताले तोड कर एक बंदा अंदर दाखलि हुआ है और वह था था टी वी फूटेज देख रहे हैं और वह बैंक मैनेजर के बआिनें और मामला दर्ज करन लगे हन अते आरोपियें को जल्द गिरफ्तार कर लआि जायेगा।सतलुज ग्रामीण बेंच चोरी से तो बेशक बच गिया है परन्तु सवाल उठता है
सुरक्षा को ले कर की आखिर बैंकों में रात के समय भी डउिटी पर कोयी नही कोटा इससे पहलें भी फरीदकोट में चोरों की तरफ से एटी एम मशीनें भी चोरी हो
चुकी हैं परन्तु कथति तौर पर कहा जाता है कपुलिस के हाथ अब तक खाली ही रहे हैं फिलहाल देखने वाली बात यह है कआखिर सुरक्षा को ले कर अब तक हुयी वारदातो से कोयी सबक लिया जाता है या नहीं।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles