spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

बाबा फरीद यूनिवर्सिटी आफ हैल्थ सायसज बनी धरनों का अखाड़ा

पिछले काफी लम्बे समय से अपनी, मांगों को ले कर बाबा फरीद यूनिवर्सिटी आफ हैल्थ सायसज के कर्मचारी समय समय पर विरोध प्रदर्शन करते रहे हैं परन्तु अब तक उन को सिर्फ बहानों से कुछ भी और नहीं मिला।आज फिर फिर से कर्मचारी की तरफ से अपनी, मंगा को ले कर विरोध प्रदर्शन पेशा गया।इस दौरान बाबा फरीद यूनिवर्सिटी के मुख दरवाजे और वायस चांसलर के आफिस के बाहर जबर्दस्त नारेबाजी कर अपनी, मांगों को मनवाउण के लिए रोष प्रदर्शन पेशा गया।इस दौरान फरीदकोट पुलिस की तरफ से वायस चांसलर के दफ्तर ने मुख दरवाजे से प्रदरशनकारियें को उठा कर गेट के बाहर पेशा गया।
भी वह -इस दौरान प्रदर्शन कर रहे प्रदरशनकर्यों ने अपनी, मंगा बारे बताते कहा की उहना के कर्मचारियों को ५-५साल हो गए काम करते को उन को अब तक भी पक्का नहीं पेशा जा रहा के साथ ही उन्होंने कहा की डैपूटेशन और जो कि्मचारी हैं उन की उम्र पूरी होने के बावजूद भी उन को कड्या नहीं जा रहा और तरक्कियाँ दी जा रही हैं।
प्रदर्शनकारी वी वह -इसके साथ ही उन्होंने कहा की वह पहले भी अपनी, मांगों को ले कर पहले भी वायस चांसलर को मिलने के लिए आए थे परन्तु तब भी वह गाईब हो गए थी उसतो बाद एक समिति बनायी गई थी जिस में रजिस्ट्रार,यह भी था और एम यह शामिल थे और जो मांगों उस समय के पास की गई थी वह भी नहीं मानें गई।उसतो बाद अब जब दोबारा वह आए तो वायस चांसलर साहब अपना दफ्तर छोड़ कर भाग चूे हैं और उहें वालों मंगा बिल्कुल जायज हैं
प्रदर्शनकारी वी वह -इस मौके जब जत्थेबंदियाँ की तरफ से वायस चांसलर के दफ्तर का घेराव पेशा गया तो फरदकोट के यह एच वह राजेश कुमार पुलिस बल सहित यूनिवर्सिटी पहुंचे और वायस चांसलर के दफ्तर आगे बैठे प्रदरशनकारियें को उठाया गया इस दौरान उन्होंने कहा की उन को सुचनें मिली थी की मुलाजिमों चलो धरनें दिया जा रहा है और वायस चाशलर के दफ्तर से बाहर उन को समझा कर भेज दिया गया है।
अब देखने वाली बात यह होगी की आखिर मुलजिमों वालों मंगा यूनिवर्सिटी प्रशाशन कब तक प्रदरशनकार्यें की तरफ से माँगीं जाएं वाली मांगों को पुरवायी करता है या फिर बाबा फरीद यूनिवर्सिटी आफ हैल्थ साईसीज फिर से धरनों का अखाड़ा ही बनी रेहन्दी है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles