दिल्ली के पोश इलाके इलाके सिविल लाइन यूनाइटीड क्रिश्चियन सीनियर सेकंडरी स्कूल में दो लोगो की हत्या .. राजनिवास मार्ग पर LG हाउस के पास इस स्कूल में दोनों गौर्द के बेरहमी से हुई हत्या .. स्कूल में कई साल से गौर्द सुनील था और रात की ड्यूटी थी इनके साथ स्कूल में सोने सुनील के पास उसका सगा भाई अनिल भी आता था बीती रात भी दोनों स्कूल में सोये थे और सुबह दोनों के हाथ पांव बंधे मिले और दोनों को लोहे के रोड से कुचला गया है .. पूरा शरीर खून से लथपथ मिला … और स्कूल के ताले भी टूटे है लूट की भी आशंका है ..पंखे की तार से हाथ पाँव बांधे है ..और दस साल से यहा कम कर रहे है ..सुनील और अनिल उम्र करीब 30 और 26 साल है ..और पुलिस जांच में जुटी है ..हत्यारों का कोई सुराग नही ..