spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

शांडिल्य ने पाकिस्तान को आड़े हाथे लेते हुए दो टूक कहा – दूध मांगोगे तो खीर देंगे कश्मीर की तरफ देखोगे तो चीर देंगे

अम्बाला-अभी मोदी और नवाज शरीफ को मिले महज तीन दिन भी नहीं हुए और पाकिस्तान ने अपने तमाम वादों को भूलकर एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगलना शुरू कर दिया इस पर आग-बबूला होते हुए आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा की पाकिस्तान अपनी ओछी हरकतों से बाज नहीं आ सकता जिसका परिणाम आज भारत को देखने को मिल गया जब आज पाक के राष्ट्रीय सुरक्षा एवं विदेशी मामलो पर पाक प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा की कश्मीर मसले के बगैर पाकिस्तान भारत से कोई बातचीत नहीं करेगा और अजीज ने कहा की लख्वी व मुंबई धमाको से संबधित मुद्दे पर कहा की अभी इसमें समय लगेगा और भारत से और सबूत मांगने की बात कही जबकि अभी महज तीन दिन पहले ही नवाज शरीफ ने मोदी को कहा की मुंबई हमले की कारवाई तेज की जाएगी l शांडिल्य ने कहा ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब राष्ट्रपति होते हेउ मुशर्रफ भारत आया तो तीन दिन रुकने के बाद पाक से यह ब्यान आया पहले कश्मीर मुद्दे पर बातचीत होगी और तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपई की पीठ में भी छुरा घौपते हुए सदा ए सरहद बस के द्वारा भारत में आतंकी आये और भारत को कारगिल युद्ध का सामना करना पड़ा l वीरेश शांडिल्य ने कहा की पाकिस्तान मुँह के सामने कुछ और है पीठ पर कुछ और उन्होंने कहा पीएम मोदी को पाकिस्तान से तमाम रिश्ते खत्म कर अब पाकिस्तान के खिलाफ ओबामा जैसा ऑपरेशन कर जैसे अमेरिका की सेना ने ओसामा बिन लादेन को मौत के घाट उतारा था ऐसे ही भारत भी पाकिस्तान में घुसकर मुंबई हमले के मास्टरमाइंड लख्वी को मौत के घाट उतारे और उन्होंने कहा पाकिस्तान से आने वाली सदा-ए-सरहद बस सेवा बंद होनी चाहिए क्योकि इसमें यात्री नहीं आतंकी आ रहे है और अगर यह बस बंद न हुई तो भारत को एक और कारगिल युद्ध झेलना पड़ सकता है l फ्रंट सुप्रीमो शांडिल्य ने पाकिस्तान व सरताज अजीज को आड़े हाथ लेते हुए कहा की दूध मांगोगे तो चीर देंगे कश्मीर की तरफ देखोगे तो चीर देंगे उन्होंने कहा पाकिस्तान आस्तीन का सांप है जो भारत का दूध पीकर भारत के खिलाफ ही ज़हर उगलता है l शांडिल्य ने कहा की पाक एक आतंकी राष्ट है था और रहेगा जहा पर स्कूलों में भी बच्चो को आतंकी शिक्षा दी जाती है और यहाँ तक पाकिस्तान सरकार आतंकियों को शह देती है और पाक में जो आतंकी तैयार होते है उसमे भी पाकिस्तान की पूर्ण भागेदारी है l ज्ञात रहे एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने भी मुंबई हमले के मास्टरमाइंड जकी-उर-रहमान लख्वी , हाफ़िज़ सईद व मसरत आलम भट्ट की गर्दन लाने वाले को 20 लाख इनाम देने की घोषणा की हुई है l इस अवसर पर उनके साथ हरियाणा के फ्रंट प्रधान कुलवंत सिंह मानकपुर , मोहिन्दर धीमान , मनीष पासी , बिट्टू जट्ट मौजूद थे l

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles