अम्बाला, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आज गांव मुनरहेडी में 4 नवजात बेटियों के जन्मदिवस पर केक काटकर उनके जन्मदिवस की खुशी मनाई गई। इन बेटियों के जन्म को यादगार बनाने के लिए चारों के नाम से पौधे भी लगाये गये। खण्ड बाल विकास परियोजना अधिकारी वनीता मेहता और सुपरवाईजर कादम्बरी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बडी संख्या में गांव की महिलाओं और लडकियों ने भाग लिया तथा लडकियों के जन्म पर खुशी के पारम्परिक गीत भी गाये।
इस अवसर पर वनीता मेहता और कादम्बरी ने कहा कि लडकियां समाज पर भार नहीं बल्कि कुदरत का उपहार हैं जो दो-दो घरों में परिवार को जोडने, शिक्षा के विस्तार और परिवारिक जिम्मेवारियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होने कहा कि लडकियां किसी भी क्षेत्र में लडकों से कम नहीं है और लडकियों ने अपनी प्रतिभा के बल पर हर क्षेत्र में अपनी कार्यकुशलता को सिद्ध किया है। उन्होने गांववासियों से अनुरोध किया कि वे लडकियों को जन्म देने के साथ-साथ उन्हें अच्छी शिक्षा भी दें ताकि वे पढ-लिखकर आत्मनिर्भर बन सकें और समाज में सही मायने में बराबरी का दर्जा हासिल कर सकें।
कार्यक्रम में राजकीय विद्यालय के मुख्यअध्यापक कुलदीप सिंह, बिन्द्र देवी, आगंनवाडी कार्यकर्ता पुनम और निर्मला और मुनरहेडी गांव की सबला किशोरियां भी मौजूद थी।