spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

कैप्टन अमरिन्दर सिंह नान सीरियस नेता हैं उन को हम सीरियस नहीं लेते -सुखबीर सिंह बादल

फरीदकोट ( शरण ) फरीदकोट में पहुँचे पंजाब के डिप्टी मुख्य मंत्री स:र सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि पंजाब सरकार अपने सभी वायदे पूरे कर रही है और पंजाब को बिजली के पक्ष से सरपलस्स करन का जो राज सरकार ने लक्ष्य माना थी उसे पूरा कर लिया गया है और अब पंजाब में बिजली सरपलस्स है, उहना कहा कि पंजाब में लोगों को बढ़िया साफ़ सुथरा पानी मुहैया करवाने के लिए २ हज़ार करोड़ रुपए की लागत के साथ नये वाटर वर्कस बनाए जा रहे हैं, कैप्टन अमरिन्दर सिंह की जन शम्परक मुहिम के बारे बोलते हुए उन्होंने कहा कि कैप्टन साहब नान सीरियस नेता हैं और उन को अकाली दल सीरियस नहीं लेता
पंजाब सरकार की तरफ से ज़िला फरीदकोट की योजना समिति के नव -नियुक्त चेयरमैन हरजीत सिंह भोलूवाला ने आज अपना प्रभार संभाल लिया है और उन की ताजपोशी समागम में उप मुख्य मंत्री पंजाब सर सुखबीर सिंह बादल विशेष तौर पर पहुँचे और श्री भोलूवाला को उन की कुर्सी पर बिठाया, इस मौके मीडिया के साथ बातचीत करते उप मुख मंत्री ने कहा कि उहना की सरकार की तरफ से जो वायदे लोगों के साथ किये थे वह पूरे किये जा रहे हैं और सब से अहम बात यह है कि उन्होंने पंजाब को बिजली पक्ष से सरपलस्स करन का वायदा किया था जो आज पूरा हो गया है और कहीं भी बिजली की कोई कमी नहीं है।
साबका मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से शुरू की जा रही जन संपर्क मुहिम के बारे में बोलते उहना कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह नान सीरियस नेता हैं और वह उन को सीरियस नहीं लेते उहना कहा कि कुछ दिनों की बात है जब गर्मी बढ़ेगी तो कैप्टन साहब वापस चले जाएंगे।
पंजाब में केंद्र सरकार के सहयोग के साथ बनाऐ जाने वाले स्मार्ट सीटी प्रजैकट बारे बात करते उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से यह जुगतबंदी की जा रही है कि कौन से कौन से सहरें को इस स्कीम में लेना है उन्होंने कहा कि पंजाब सिर्फ़ तीन बड़े सहरें को ही इस स्कीम में लिया जायेगा।पंजाब में पीने वाले पानी सम्बन्धित बात करते उन्होंने कहा कि पंजाब में साफ़ सुथरे पीने वाले पानी के हल के लिए उहना की तरफ से महकमो के साथ मीटिंग की जा रही है और पीने वाले पानी के प्रबंध के लिए पंजाब अंदर करीब २ हज़ार करोड़ रुपए ख़र्च कर कर नये वाटर वरकसों की उसारी की जायेगी जिससे गाँवों के लोगों को पीने के लिए साफ़ पानी मिल सके।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles