लखनऊ. यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर हमेशा से विवादों में रही अखिलेश सरकार ने जनता के हित में एक अच्छा कदम उठाया है। जनता के बीच में पुलिस की पकड़ मजबूत हो, इसके लिए मंगलवार को प्रदेश सरकार हर थाने में नई जीप गाड़ियां देने जा रही है। सभी गाड़ियां इलाहाबाद से खरीद कर लखनऊ आ गई हैं। इनको बकायदा एक समारोह में सीएम अखिलेश यादव झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। जानकारी के मुताबिक, 54 करोड़ रुपए खर्च कर 1056 वाहनों की खरीद हुई है, जो कि अपने आप में एक इतिहास है। इसके पहले कभी भी पुलिस महकमे में एक साथ इतने वाहन नहीं खरीदे गए थे।
वहीं, हर थाने को दो गाड़ियां देने की वकालत करने वाले सूबे के पुलिस मुखिया अरविंद कुमार जैन का कहना है कि महकमे को एक हजार से ज्यादा गाड़ियों का तोहफा देने से पुलिस और जनता के बीच बेहतर रिश्ता कायम होगा। यहां बता दें कि 30 जून को ही जैन डीजीपी पद से रिटायर हो रहे हैं।