पटियाला विजीलैंस विभाग ने पंजाब एग्रो फ़ूड गरेन कार्परेशन लिमिटड पटियाला जिला मैनेजर डी, एम की पदवी पर नियुक्त विपन सिंगला 50 हजार रिछवत लेते हुए विजीलैंस टीम ने गिरफ्तार किए है दोषी विपन सिंगला ने आपने डिपार्टमैंट के इंस्पैक्टर बलजीत सिंह से 1 लाख रुपए की मांग रखी थी 25 हजार रिशवत पहले ले चूका था और 50 हजार आज लेते समय शिकायत कर्ता बलजीत सिंह पंजाब ऍग्रो फ़ूड गरेन कार्परेसन लिमटिड के इंस्पैक्टर ने अपने ऑफिसर विपन सिंगला को 50, हजार रुपए रिछवत देने समय विजीलैंस को साथ लेकर गया था दोषी विपन सिंगला को रंगे हाथ रिछवत लेते विजीलैंस टीम ने ग्रिफ्तार किया गया पंजाब ऍग्रो फ़ूड गरेन कार्परेशन के इंस्पैक्टर बलजीत सिंह ने विजीलैंस विभाग को बतोर लिखती शिकायत करवाई थी कि जिला मैनेजर डी, एम विपन सिंगला स्पेशल गाड़ियों को उतारने पर प्रति गाड़ी 10, हजार रुपए और इसके इलावा शैलरो की मिलिंग में लगाए गए झोने की P.V.C ( फिजिकल वैरीफिकेशन ) न करने पर प्रति बोरी के हिसाब रिछवत देने का सौदा तह हुआ था दोषी को आज विजीलैंस टीम ने 50, हजार रुपए रिछवत मोके पर लेते हुए ग्रिफ्तार कर लिया पंजाब एग्रो फ़ूड गरेन कार्परेशन लिमिटड के उच्च पदवी पर काब्ज अधिकारी की करतूत जिसने अपने ही सहायक से रिछवत मांग रहा था