spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

53 लग्जरी गाड़िया को चुराने वाले गैंग के 9 वयक्तियो को किया ग्रिफ्तार

वाहन की लूट खो कारण वाले गैंग को पटियाला पुलिस ने किया ग्रिफ्तार गाड़ियों की कीमत लगभग 6 करोड़ 25 लाख है वहहण चुराने और अंतराष्ट्रीय गिरोह का पटियाला पुलिस ने पर्दाफाश कर 53 लग्जरी गाड़िया ब्रमंद कर सफलता हासिल की है पटियाला पुलिस के आई ,जी ,परमजीत सिंह गिल ने एक प्रेस कांफ्रेंस दौरान बताया कि वाहनो की लूट करने वाले अंतराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया है आई ,जी ,ने बताया की पिछले कुझ महीनो से पुलिस के सीनियर अफसरों ने हाईवे पर रात समय बड़ी गाड़ियों की लूट करने वाले व्यक्ति और सुनसुनाटे वाले स्थान पर गाड़िया चोरी करन वाले गिरोह खिलाफ खुफिया ऑपरेशन चलाया हुआ था पुलिस की जाँच दौरान साहमने आया कि चोरी के वाहन पंजाब ,हरियाणा ,हिमाचल प्रदेश ,दिल्ली ,राजस्थान ,उत्तर प्रदेश ,उत्तराखंड और पच्छिम बंगाल जैसे राज्यों में असल ढंग से रोड पर वाहन चलते थे 53 लग्जरी ,फ़ॉर्चूनर ,इनोवा जैसी गाड़िया गिरोह से ब्रामंद की गई है गाड़ियों की चासी नंबर बदल कर आगे बेच दी जाती थी पुलिस के आई ,जी ने कहा की इनका साथी पटियाला वाला हरकिन्द्र सिंह हैपी जो एजुकैटड था जो पिछले समय दौरान ऑस्ट्रेलिया से अमरीका भी घूम फिर कर आया था और गैरकानूनी धंदे की तकनीक की ट्रेनिंग लेकर आया था और इस गैंग का मुखिया सहिजाद दिल्ली में कर का गैराज खोल कर बैठा हुआ था

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles