अबोहर, : फिरोजपुर के डीआईजी हरदयाल सिंह मान के दिशा निर्देशों पर फाजिल्का के एसएसपी हरजीत सिंह, एसपीडी अजयराज सिंह, डीएसपी अबोहर राहुल भारद्वाज, डीएसपी बल्लुआना अवतार सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना बोदीवाला के प्रभारी राजिन्द्र कुमार शर्मा, हैडकांस्टेबल विपन कुमार दौराने गश्त गांव कटैहड़ा की तरफ जा रहे थे कि खास मुखबिर ने सूचना दी कि राजकुमार राजू पुत्र अमर सिंह वासी कटैहड़ा शराब बेचने का काम करता है। पुलिस ने मौके पर छापा मारा तो उससे 52 बोतल अवैध शराब बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना खुईखेड़ा में मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।