फरीदकोट (शरणजीत कौर ) जिले के कोटकपूरा में रिशवत लेता जे ई विजीलैंस की तरफ से किया गया काबू।
टयूबवेल लगाने का समान देने के लिए माँग रहा था 5000 की रिशवत।फरीदकोट की विजीलैंस टीम ने किया रंगे हत्थ काबू।दोषी जे.ई. से 5000 रुपए हुए बरामद। आज भरस्टाचार हमारे समाज को घुन की तरह खा रहा है परन्तु विजीलैंस विभाग अपना योगदान डाल कर काफ़ी हद तक ऐसे लोगों का पर्दाफाश करने में लगा हुआ है। ऐसा ही ताज़ा मामला सामने आया है कोटकपूरा का, जहाँ के गाँव हरी नौ के रहने वाले एक किसान से पंजाब राज पावर कारपोरेशन के जे.ई. नछत्तर सिंह ने टयूबवेल का समान देने के लिए 5000 रुपए की माँग की थी। जिसकी शिकायत किसान ने लिखित रूप में फरीदकोट के विजीलैंस विभाग के आफिस इंचार्ज इंस्पेक्टर संजीव कुमार को दी। इस के बाद ट्रैप लगा कर आरोपी जे. ई.नछत्तर सिंह को विजिलेंस ने रंगे हत्थ गिरफ्तार कर लिया गया और रिशवत में ली गई रकम भी विजिलेंस ने बरामद कर ली है। इस मौके सजीव कुमार इंस्पेक्टर इंचार्ज विजिलेंस विभाग फरीदकोट ने कहा की हजूरा सिंह ने 2007 में मोटर के कनैकसन के लिए अपलाई किया था जिस की 2009 में मौत हो गई थी उन के दोनों बेटो ने आपसी रजामनन्दी के साथ सुखमन्दर सिंह के नाम करा दिया था जिस का समान आज इनहोने उठाना था। नछत्तर सिंह जे ई ने इनसे पैसों की माँग की तो इनहोने हमें सूचना दी और नछत्तर सिंह से पैसे बरामद किये गए और अदालत में चालान पेश कर रहे। है