spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

4 जिलो में मोटिवेटर तियार करने के लिए पांच रोजा ट्रेनिंग दी गई

फरीदकोट (शरणजीत )डिप्टी कमिशनर फरीदकोट श्री मुहंमद तईअब और अधिक डिप्टी कमिशनर (विकास) मैडम सोनाली गिरी के दिशा निर्देशों पे रखवाला इंजनियर श्री आर.ऐल. टांडा और कार्यकारी इंजनियर श्री पवन कुमार मित्तल का नेतृत्व नीचे स्थानिक फरीदकोट क्लब में मिशन स्वच्छ पंजाब के अंतर्गत जल स्पलाई और सेनिटेशन विभाग की तरफ से 4 जिलों श्री मुक्तसर साहब, मोगा, फ़िरोज़पुर और फरीदकोट के मोटीवेटर तैयार करने के लिए पाँच रोज़ा प्रशिक्षण करवाई गई।प्रशिक्षण दौरान छाने (महाराष्ट्र) से आए हुए ट्रेनर श्री सीता राम ने मोटीवेटरें को इस मिशन में पूरी तनदेही के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया उन्होंने बताया कि इस मिशन का उद्देश्य गाँवों में साफ़ सफ़ाई और स्वच्छता का प्रबंध करना और लोगों को खुल्ले में शौचलय ना जाने के लिए जागरूक करना है। इस कार्य के लिए उन्होंने मोटीवेटरें को लोगों को जागरूक करने के अलग अलग ढंग सिखाए।इस मौके मास्टर ट्रेनर डा. प्रभदीप सिंह चावला और सुधीर पक्ष ब्लाक एक्स्टेंशन ऐजुकेटर ने भी लोगों को खुले में शौच करने से रोकने के लिए जागरूक करने बारे प्रैजेंटेशन के द्वारा जानकारी दी। इस समय श्री सुनील गर्ग ऐस.डी.यो., गुरप्रीत सिंह जूनियर इंजनियर, प्रदीप गांधी ऐच.आर.डी. माहिर, बलराज सिंह बी.आर.सी., भिन्दर सिंह बी.आर.सी. ने भी प्रशिक्षण के प्रबंधों में अहम रोल अदा किया। अंत में कार्यकारी इंजनियर श्री पवन कुमार मित्तल ने अलग अलग जिलों से आए मोटीवेटरें को इस मिशन में पूरी लगन के साथ काम करके इसको कामयाब बनाने के लिए सहयोग की अपील भी की।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles