spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

32वें महान कीर्तन दरबार मे हजारो सिख संगतों ने गुरू ग्रंथ साहिब को किया नमन

गुरूद्वारा माडल टाउन अम्बाला शहर में शनिवार रात को आयोजित 32वें महान कीर्तन दरबार मे हजारो सिख संगतों ने गुरू ग्रंथ साहिब को नमन किया और कथा व कीर्तन का आनंद उठाया। यह कीर्तन दरबार गुरूद्वारा सिंह सभा प्रेमनगर तथा श्री गुरूद्वारा सोसायटी माडल टाउन द्वारा आयोजित किया गया था। श्री गुरू ग्रंथ साहिब की गुरता गद्दी दिवस को समर्पित इस कीर्तन दरबार में दरबार साहिब अमृतसर के हजूरी रागी भाई लखविन्द्र सिंह, भाई अमरजीत सिंह पटियाला वाले, भाई ओंकार सिंह ऊना वाले, भाई मेहर सिंह मीत, दरबार साहिब अमृतसर के कथावाचक ज्ञानी जसवंत सिंह, रागी जत्था भाई ओंकार सिंह तथा कथावाचक ज्ञानी लखवीर सिंह सिख संगतो को गुरूबाणी कीर्तन व सिख इतिहास सुनाया। कथा वाचक ज्ञानी जसवंत सिंह ने कहा कि युवा पीढी को धर्म की शिक्षा के साथ जोडकर नैतिक मूल्यों से अवगत करवाना जरूरी है ताकि वह पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव से बचकर गुरूओं द्वारा दिखाये गये सच्चाई के मार्ग पर चल सकें। उन्होने कहा कि इस तरह के आयोजनों से युवा पीढीयों को सही मार्ग पर लाने व पथ भ्रष्ठï होने से रोकने मे सहयोग मिलता है। इस अवसर पर लंगर की विशेष व्यवस्था की गई थी।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles