spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

23 छात्रों के साथ प्रवेश पत्र के नाम से धोखाधड़ी करने का मामला, हेडमास्टर गिरफ्तार

हुगली:( जय चौधरी ) श्रीरामपुर थाने की पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए श्रीरामपुर स्थित गैर सरकारी विद्यालय श्रीरामपुर विद्यापीठ के आरोपी हेडमास्टर को बीती रात गिरफ्तार कर लिया है. माध्यमिक परीक्षा का प्रवेश पत्र दिलाने के नाम से छात्रों से रुपये ऐंठ कर धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने आरोपी हेडमास्टर पंकज गुप्ता को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गए हेडमास्टर को पुलिस ने वुधवार की दोपहर श्रीरामपुर महकमा अदालत में पेश किया जहाँ अदालत ने उसे 5 दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेजने का हुक्म सुनाया. वहीँ जब इस मामले में हमारे संबाददाता ने अदालत में पेशी के लिए जा रहे हेडमास्टर पंकज गुप्ता से बात कि तो एक तरफ उन्होंने ने मौजूदा राज्य सरकार के तृणमूल समर्थकों पर आरोप लगाते हुए उनको फ़साये जाने की बात कही. वहीँ दूसरी तरफ आरोपी का कहना है कि इस मसले पर वे उच्च न्यायलय में याचिका दर्ज कर रखी है पर मामला अभी विचाराधीन है. आरोपी पंकज बातों को टालमटोल करते हुए नजर आये. उनका कहना था की फॉर्म भरते समय हिन्दी के जगह बंगला लिख दिया गया था जिसके वजह से यह गड़बड़ी हुयी. ज्ञात हो कि सोमवार की दोपहर गुस्साए छात्रों एवं अभिभावकों ने विद्यालय में जम के तांडव मचाया था. जिसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचकर मामले में हस्तक्षेप करते हुए उग्र छात्रों व अभिभावकों को समझा बुझाकर तत्काल कारवाही करने का आश्वाशन दिया था.

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles