दतिया : कलेक्टर सभाकक्ष में अपर कलेक्टर श्री पीएस जाटव की अध्यक्षता में हुई जन सुनवाई में 110 आवेदन प्राप्त हुए। जिन पर जनसुनवाई करते हुए अपर कलेक्टर श्री जाटव ने संबधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। जन सुनवाई में एसडीएम दतिया श्री वीरेन्द्र कटारे सहित अन्य संबधित विभागों अधिकारी उपस्थित रहे।