spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

ज़िले के 17 चिकित्साधिकारियों ने दिया इस्तीफ़ा

बदायूं।बिसौली तहसील की आसफपुर सीएचसी के प्रभारी डॉ. पंकज शर्मा के समर्थन में जिले भर के डॉक्टर लामबंद हो गए हैं।जिले की 17 सीएचसी/पीएचसी प्रभारियों ने सीएमओ को संयुक्त इस्तीफा सौंपा है।सभी डॉक्टरों ने मौजूदा हालात में प्रशासनिक जिम्मेदारी निभाने में असमर्थता जताई है।इधर प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ ने भी डॉ.पंकज शर्मा का समर्थन करते हुए उनके साथ अभद्रता करने वाली संविदा स्टाफ नर्स को बर्खास्त करने की मांग की है।आसफपुर सीएचसी प्रभारी डॉ. पंकज शर्मा का संविदा स्टाफ नर्स से विवाद हो गया था।नर्स ने डॉक्टर के खिलाफ छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।डॉक्टर की ओर से भी नर्स के खिलाफ मारपीट और सरकारी काम में बाधा डालने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।घटना के विरोध में डॉ. पंकज शर्मा समेत डॉ. विश्वास अग्रवाल, डॉ. गोविंद स्वर्णकार, डॉ. फिरात हुसैन, डॉ. महेंद्रभान सिंह, डॉ. राकेश रोशन, डॉ. अरुण गंगवार, डॉ. नवनीत कुमार, डॉ. पवन कुमार, डॉ. सनोज मिश्रा, डॉ. ललित, डॉ. भुवनेश कुमार, डॉ. कृष्ण कुमार, डॉ. ख्यालीराम, डॉ. विनेश कुमार, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. सीपी आर्य ने शुक्रवार को संयुक्त इस्तीफा प्रभारी सीएमओ डॉ. नरेंद्र कुमार को सौंपा।
पीएमएस के जिलाध्यक्ष डॉ. हरपाल सिंह ने सीएमओ को पत्र लिखकर नाराजगी जताई है।उन्होंने पत्र में कहा है कि डॉ.पंकज शर्मा 16 अगस्त को ही संविदा स्टाफ नर्स की करतूतों के बारे में सीएमओ को बता चुके थे।इसके बावजूद नर्स पर कार्रवाई नहीं हुई।इसके बाद 18 अगस्त को नर्स ने डॉक्टर से अभद्रता और मारपीट की।पीएमएस ने नर्स के खिलाफ कार्रवाई न होने पर चिकित्सा सेवाएं ठप करने की चेतावनी दी है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles